विधानसभा चुनावों के लिए श्रीनगर से पोलिंग पार्टियों को किया रवाना

 

जम्मू, 24 सितंबर (हि.स.)। जिला श्रीनगर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम और अन्य आवश्यक सामग्री के साथ कर्मचारियों को रवाना किया गया। कुछ मतदान दलों को जोकि जिले के दूर दरराज इलाकों में चुनाव के लिए तैनात किए गए हैं को सुबह जल्दी ही रवाना कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पूरी प्रक्रिया के बाद ईवीएम, व्हील चेयर और अन्य जरूरी सामग्री के साथ मतदान दलों को रवाना किया गया है। वहीं चुनाव कराने को लेकर सुरक्षाबलों की भी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता