पुलिस स्टेशन आर.एस. पुरा, ने लापता महिला का पता लगाया , और उसे उसके परिवार से मिलाया गया
जम्मू, 12 दिसंबर (हि.स.)।10.12.2025 को जिला जम्मू निवासी एक महिला (नाम छिपाया गया) की गुमशुदगी की रिपोर्ट डीडीआर नंबर 024 दिनांक: 09-12-2025 के तहत उसके पति की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई थी और लापता महिला का पता लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था।
इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएचो पुलिस स्टेशन आर.एस. पुरा, इंस्पेक्टर अरएस परिहार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत की और तकनीकी सहायता की मदद से पुलिस टीम द्वारा उक्त लापता महिला का पता लगाया गया और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उक्त लापता महिला को अब उसके परिवार के साथ फिर से मिला दिया गया और कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता