पुलिस ने हंदवाड़ा में नाका चेकिंग के दौरान अवैध चावल की खेप जब्त की

 

श्रीनगर, 18 जनवरी (हि.स.)।आवश्यक वस्तुओं के अवैध परिवहन और कालाबाजारी के खिलाफ निरंतर अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विलगाम हंदवाड़ा में एक वाहन को रोका और अवैध रूप से ले जाया जा रहा लगभग 750 किलोग्राम चावल जब्त किया।

एक अधिकारी ने कहा कि विलगाम में नियमित नाका चेकिंग के दौरान एक पुलिस दल ने एक संदिग्ध वाहन देखा और उसे जांच के लिए रोका। निरीक्षण करने पर वाहन को बिना किसी वैध प्राधिकरण या सहायक दस्तावेजों के बड़ी मात्रा में चावल ले जाते हुए पाया गया। चालक वस्तु के वैध परिवहन के संबंध में कोई परमिट या सबूत पेश करने में विफल रहा। अधिकारी ने कहा कि तदनुसार, लगभग 750 किलोग्राम चावल की खेप को मौके पर ही जब्त कर लिया गया और वाहन को हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन विलगाम में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जब्त किए गए चावल के स्रोत और इच्छित गंतव्य का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है। पुलिस ने आम जनता को पुलिस के साथ सहयोग करने और ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में देने की सलाह दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता