पुलिस ने राजौरी में बाइक रैली का आयोजन किया
जम्मू,, 19 अक्टूबर (हि.स.)। शहीदों को याद करने और उनके बलिदान का सम्मान करने के लिए, राजौरी में जम्मू और कश्मीर पुलिस ने राजौरी में बाइक रैली का आयोजन किया।
जैसा कि बताया गया है, बाइक रैली का आयोजन देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के सम्मान में किया गया था। उनकी बहादुरी को याद करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस और नागरिक समुदाय के सदस्यों ने एकजुट होकर श्रद्धांजलि दी।
रैली जिला पुलिस लाइन्स (डीपीएल) राजौरी से शुरू होकर बीजीएसबी यूनिवर्सिटी मोड़, धनिधर से गुजरी और बाद में डीपीएल में वापस समाप्त हुई। यह एकता, सम्मान और स्मरण का एक शक्तिशाली प्रतीक था, जिसने यह सुनिश्चित किया कि शहीदों की विरासत भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता