पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाई
जम्मू 07 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने सोमवार को कहा कि जम्मू जिले में एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। पुलिस ने कहा कि उसने 29 सितंबर को जम्मू के चौक चबूतरा पुलिस चौकी में दर्ज एक गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। गली खिलौना पक्का डंगा जम्मू में रहने वाले सुखदेव सिंह के बेटे संदीप सिंह को 29 सितंबर को आखिरी बार देखे जाने के बाद लापता बताया गया था।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गहन जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि संदीप सिंह का अपहरण कर उसकी हत्या जम्मू के प्रेम नगर के प्रदीप सिंह बेटे शेर सिंह ने की थी। आरोपी ने संदीप को 1,30,000 रुपये चुकाने का झांसा देकर रियासी बुलाया था जो उसने पीड़ित से एविएटर गेम में जुआ खेलते समय हारे थे। दुखद रूप से 27 सितंबर को प्रदीप ने संदीप को रियासी के तलवारा में चिनाब नदी में धकेल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। प्रदीप के कबूलनामे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदीप का शव नदी से बरामद किया। आगे की जांच में राजिंदर सिंह नामक एक अन्य साजिशकर्ता की संलिप्तता का पता चला जिस पर पीड़ित का 25,000 रुपये बकाया था।
उन्होंने कहा कि प्रदीप सिंह और राजिंदर सिंह दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जम्मू पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है और अपराध से जुड़े अन्य विवरणों को उजागर करने के लिए काम कर रही है। बयान में कहा गया है कि इस त्वरित कार्रवाई की समुदाय द्वारा प्रशंसा की गई है जिससे कानून प्रवर्तन के न्याय के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी