ड्रग तस्कर गिरफ्तार , प्रतिबंधित पदार्थ बरामद

 

श्रीनगर, 15 जनवरी (हि.स.)। मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में तहाब चौक के पास सर्कुलर रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस के बयान के अनुसार नाकाबंदी के दौरान नाका टीम ने बिलाल अहमद गनई नामक एक व्यक्ति को पकड़ा जो बशीर अहमद गनई का पुत्र है और चटपोरा का निवासी है। गहन तलाशी के बाद उसके पास से 413.50 ग्राम भांग (चरस चूरा जैसा पदार्थ), 36.5 ग्राम चरस (एक स्टिक) और 70 ग्राम चरस पाउडर सहित प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए गए।

तदनुसार संबंधित पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 के तहत एफआईआर संख्या 08/2026 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस समाज से मादक पदार्थों के खतरे को खत्म करने के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है और पुलवामा को नशामुक्त बनाने में सहयोग करने और जानकारी साझा करने के लिए आम जनता से आग्रह करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता