हुर्रियत के एक पूर्व सदस्य के घर पर पुलिस कर रही छापेमारी

 

शोपियां, 24 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में हुर्रियत के एक पूर्व सदस्य के घर की छापेमारी की। छापेमारी फिलहाल जारी है।

एक अधिकारी ने बताया कि यूएपीए की धारा 10 और 13 के तहत एफआईआर संख्या 9/2024 के मामले में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुंडलन के पूर्व हुर्रियत (जी) सदस्य मोहम्मद अमीन पार्रे पुत्र गुलाम नबी पार्रे के घर की तलाशी ली जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह