जम्मू और कश्मीर के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों के 480 पदों को लोक सेवा आयोग को भेजा
श्रीनगर, 23 दिसंबर (हि.स.)।
जम्मू और कश्मीर के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सीधी भर्ती के लिए चिकित्सा अधिकारियों के 480 पदों को औपचारिक रूप से जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग को भेज दिया है। जम्मू और कश्मीर के सिविल सचिवालय द्वारा जारी एक आधिकारिक पत्र के अनुसार एसआरओ 325 2013 के तहत अधिसूचित जम्मू और कश्मीर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा नियमों के अंतर्गत यह अनुरोध किया गया है। पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने हेतु जम्मू और कश्मीर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग जेकेपीएससी को भेज दिया गया है। 480 मेडिकल ऑफिसर पदों का विवरण इस प्रकार है 192 पद ओपन मेरिट के अंतर्गत, 38 पद अनुसूचित जाति के अंतर्गत, 48-48 पद अनुसूचित जनजाति एक अनुसूचित जाति दो और पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के अंतर्गत, 39 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत 48 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत और 19 पद एएलसी आईबी श्रेणी के अंतर्गत। विभाग ने लोक सेवा आयोग से आगामी विज्ञापन में विशिष्ट शर्तें शामिल करने का अनुरोध किया है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कानूनी जटिलता से बचा जा सके। इन शर्तों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को चयन के बाद स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम या सीनियर रेजिडेंसी रजिस्ट्रारशिप या डेमोंस्ट्रेटरशिप जैसे स्थायी पदों पर काम करने की अनुमति नहीं होगी।
हालांकि उम्मीदवारों को एक बार यह विकल्प दिया जाएगा कि वे या तो मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति स्वीकार करें या अपने चल रहे स्नातकोत्तर या स्थायी कार्य को जारी रखें। विज्ञापन में आगे कहा गया है कि नियुक्ति के बाद चयनित चिकित्सा अधिकारियों को समान स्वास्थ्य सेवा वितरण के हित में जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के परिधीय और सुदूर क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से सेवा देनी होगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जम्मू एवं कश्मीर लोक सेवा आयोग के सचिव को पत्र जारी कर पावती और आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA