श्रीनगर में पुलिस और सीआरपीएफ ने सुरक्षा निरीक्षण के तहत अचानक तलाशी अभियान चलाया

 

श्रीनगर, 22 दिसंबर (हि.स.)।

श्रीनगर पुलिस ने सोमवार को व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र महाराजा बाजार और आसपास के इलाकों में सुरक्षा निरीक्षण के तहत अचानक तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में सीआरपीएफ कर्मियों का सहयोग लिया गया और इसमें खोजी कुत्तों की मदद से तोड़फोड़ रोधी जांच भी शामिल थी।

अधिकारियों ने बताया कि टीमों ने कई दुकानों शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों और उन गोदामों की तलाशी ली जहां आमतौर पर सामान रखा जाता है। नियमित सत्यापन के तहत दुकानदारों और राहगीरों के पहचान पत्रों की भी जांच की गई।

पुलिस की टीमें ने बाजार की भीतरी गलियों और व्यावसायिक क्षेत्रों में दुकानों और तहखानों में रखे सामानों का निरीक्षण किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कुछ भी संदिग्ध छिपा हुआ न हो।

अधिकारियों के अनुसार शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों में समय-समय पर इस तरह की तलाशी ली जाती है ताकि सुरक्षा को बढ़ाया जा सके और स्थानीय लोगों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA