पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना भारत में महिलाओं को सशक्त बनाएगी: प्रजापति

 


जम्मू, 24 जनवरी (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू बॉर्डर ने सिकंदर पुर कोठे, जम्मू बॉर्डर पर पीएम विश्वकर्मा योजना पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया। कारीगरों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश प्रभारी पीएम विश्वकर्मा योजना सुनील प्रजापति ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना प्रतिभाशाली लोगों की किस्मत बदल रही है और यह योजना इससे जुड़े लोगों के लिए सम्मान की बात है।

सिकंदर पुर कोठे जम्मू सीमा पर एक पंजीकरण सह जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए, सुनील प्रजापति ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के कारण कारीगरों के बीच गर्व और मान्यता की भावना उतपन्न हुई है जबकि पिछली सरकारों ने इन्हे नजरअंदाज कर दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के गतिशील नेतृत्व की भी प्रशंसा की और उन्हें लाखों लोगों के सपनों और आकांक्षाओं के लिए आशा की किरण बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान