जम्मू कश्मीर की हस्तशिल्प परंपराओं को पुनर्जीवित करेगी पीएम विश्वकर्मा योजना : प्रजापति
जम्मू, 11 जनवरी (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू दक्षिण ने वार्ड नं. 1, गाडीगढ़ मंडल में भौर कैंप में पीएम विश्वकर्मा योजना पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया। कारीगरों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के प्रदेश प्रभारी पीएम विश्वकर्मा योजना सुनील प्रजापति ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना प्रतिभाशाली लोगों की किस्मत बदल रही है और यह योजना इससे जुड़े लोगों के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने विभिन्न पारंपरिक व्यवसायों में लगे व्यक्तियों को सम्मानित करने और वित्तीय लाभ प्रदान करने में कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य कारीगरों को शुरू से अंत तक समर्थन, प्रशिक्षण और वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करना है। उन्होंने आगे कारीगरों के लिए मान्यता, प्रशिक्षण, टूलकिट और उद्यम विकास ऋण सहित योजना के लाभों को रेखांकित किया। प्रजापति ने विपणन सहायता और डिजिटल लेनदेन प्रोत्साहन जैसे प्रदान किए गए समर्थन पर भी प्रकाश डाला।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान