प्रधानमंत्री मोदी ने उमर को बधाई दी और केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए साथ मिलकर काम करेगा
Oct 16, 2024, 15:33 IST
श्रीनगर, 16 अक्टूबर हि.स.। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उमर अब्दुल्ला को बधाई दी ्रऔर साथ ही कहा कि केंद्र उमर के साथ मिलकर काम करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स-हैंडल पर लिखा कि श्री उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी । लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता