प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ मंत्री 8 सितंबर से जम्मू-कश्मीर आएंगे और करेंगे चुनावी प्रचार
जम्मू, 1 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में भाजपा के चुनाव प्रचार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ मंत्री 8 सितंबर से केंद्र शासित प्रदेश में आने वाले हैं। रविवार को पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की अंतिम तिथि के बारे में बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी 10 सितंबर के बाद जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू-कश्मीर आगमन में थोड़ा बदलाव हो सकता है लेकिन अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और पार्टी प्रमुख जे पी नड्डा सहित अन्य शीर्ष मंत्रियों का दौरा 100 प्रतिशत तय है।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दूसरे चरण के प्रचार के लिए जम्मू-कश्मीर आ सकते हैं, लेकिन अन्य मंत्री निश्चित रूप से 10 सितंबर से जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि उनमें से कुछ 10 सितंबर से पहले जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकते हैं, लेकिन उनमें से अधिकांश 10 सितंबर के बाद आएंगे। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी दो रैलियों को संबोधित करेंगे, एक जम्मू में और दूसरी कश्मीर में। उन्होंने कहा कि तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह