अंतर-ग्राम वॉलीबॉल टूर्नामेंट में खिलाडियों ने दिखाए जौहर

 


जम्मू, 14 अक्टूबर (हि.स.)। पुंछ के सोंगरी के सुदूर क्षेत्र में अंतर-ग्राम वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों की आठ टीमों ने भाग लिया। यह पहल खेलो इंडिया अभियान के साथ जुड़ी हुई है जो पूरे देश में जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देता है। कई प्रतिभागियों के लिए इस टूर्नामेंट ने संगठित खेलों में शामिल होने का एक दुर्लभ अवसर प्रदान किया खासकर उन क्षेत्रों में जहां ऐसे आयोजनों तक पहुंच सीमित है। भारतीय सेना द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट ने न केवल शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित किया बल्कि टीम वर्क और सामुदायिक बंधन के महत्व पर भी जोर दिया।

वॉलीबॉल मैच तीव्र और प्रतिस्पर्धी रहे। स्थानीय दर्शकों ने अपनी टीमों के लिए जोश से जयकारे लगाए। टूर्नामेंट के समापन पर सभी प्रतिभागी टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए गए जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ सेटर को विशेष सम्मान दिया गया। समापन समारोह में प्रतिभागियों के समर्पण और उत्साह का सम्मान किया गया जिसमें भारतीय सेना ने भविष्य के नेताओं को आकार देने और अनुशासन और टीम वर्क जैसे मूल मूल्यों को स्थापित करने में खेलों के महत्व को दोहराया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा