जम्मू के एसपी ग्रामीण कार्यालय में सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत कांस्टेबलों का पाइपिंग समारोह आयोजित किया गया
जम्मू, 16 जनवरी (हि.स.)।
सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत कांस्टेबलों का पाइपिंग समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पदोन्नत अधिकारियों को बृजेश शर्मा जम्मू-कश्मीर पुलिस स्टेशन एसएचओ डोमाना इंस्पेक्टर वरुणेश्वर सिंह पीए रीडर और एसपी ग्रामीण कार्यालय जम्मू के स्टाफ द्वारा उनके नए रैंक से सम्मानित किया गया। पदोन्नत अधिकारी सार्जेंट सचिव शर्मा और सार्जेंट दिलवीर सिंह थे।
इस अवसर पर एसपी ग्रामीण जम्मू ने पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदोन्नति के साथ अधिक जिम्मेदारी और कार्य-प्रबंधों में चुनौतियां आती हैं और आशा व्यक्त की कि अधिकारी भविष्य में भी उत्साह और उमंग के साथ काम करते रहेंगे। उन्होंने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस रंगारंग समारोह के दौरान नव पदोन्नत अधिकारियों ने पुलिस विभाग के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी उसी जोश और उत्साह के साथ काम करने का संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA