मेडिकल कॉलोनी चैनपुर कालाकोट के लोगों ने किया प्रदर्शन
Oct 5, 2024, 16:14 IST
जम्मू, 5 अक्टूबर (हि.स.)। मेडिकल कॉलोनी चैनपुर कालाकोट वार्ड नंबर 6 के लोगों ने शानिवार काे जल शक्ति विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने पंपिंग स्टेशन चौनपुर कालाकोट पर ताला लगा दिया। लोगों का आरोप है कि हम लोग पानी की समस्या से परेशान हैं। लेकिन संबंधित अधिकारी हमारी समस्या का समाधान करने के लिए पूरी तरह फेल होते नजर आ रहे हैं। आज हमने मजबूर होकर पंपिंग स्टेशन पर प्रदर्शन किया है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर हमारी समस्या का समाधान न हुआ तो हम इससे भी उग्र प्रदशर्न करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता