भारत की जनता नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट करने को तैयार: कविंद्र
जम्मू, 15 अप्रैल (हि.स.)। रानी देवी (पूर्व पार्षद) के साथ वार्ड 34 के कई नए सदस्य जम्मू में पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। यह कार्यक्रम भाजपा ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित किया गया था। शामिल होने के कार्यक्रम के दौरान प्रिया सेठी (पूर्व मंत्री), अरविंद गुप्ता (सचिव भाजपा), सुनील प्रजापति (प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा), कुलबीर चाढ़क (संयोजक संस्कृत प्रकोष्ठ) मौजूद रहे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने जम्मू के भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समावेशी शासन में लोगों के बढ़ते विश्वास पर जोर दिया।
कविंद्र ने कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस, एनसी और पीडीपी सहित राजनीतिक संगठनों को बेनकाब कर दिया है जो विभाजनकारी एजेंडे के आधार पर गलत बातें फैलाकर दशकों तक जम्मू-कश्मीर में लोगों का शोषण करते रहे। कविंद्र ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में, जम्मू और कश्मीर ने समावेशी शासन की दिशा में एक परिवर्तनकारी बदलाव देखा है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि हर समुदाय को वह ध्यान और लाभ मिले जिसके वे हकदार हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान