भाजपा मुख्यालय में जन शिकायत शिविर में सुनी लोगों की फरियादें

 


जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)। मोदी सरकार ने जमीनी स्तर पर समर्पित निस्वार्थ प्रयासों से आम जनता का विश्वास अर्जित किया है। यह बात गुरुवार को जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री शाम शर्मा ने पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में जनता की शिकायतें सुनते हुए कही। उनके साथ चंद्र मोहन गुप्ता पूर्व मेयर तथा भाजपा प्रभारी स्वच्छ भारत अभियान दिल बहादुर जम्वाल भी मौजूद रहे।

आर.एस. पुरा, डोडा भालेसा, सिधरा, नाली किश्तवाड़, गांधी नगर, शक्ति नगर, बटोत, खाग बडगाम श्रीनगर, सांगली मंडी सांबा, बारा सांबा, पट्टा मरजाली, बावे वाली माता मोहल्ला, मैरा मन्द्रायां अखनूर, खौड, सुंदरबनी और अन्य स्थानों के प्रतिनियुक्ति और व्यक्तियों ने पार्टी मुख्यालय का दौरा किया। उन्होंने मंदिर की जगह, बीएसएफ में पेंशन का पुनर्वास, पार्क में झाड़ियों की कटाई, गलियों/नालियों की मरम्मत, राजस्व रिकॉर्ड जारी करना, लिंक रोड की मरम्मत, हथियार लाइसेंस, पानी की कमी, नए बिजली के खंभे की स्थापना आदि से संबंधित मुद्दे प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर बोलते हुए शाम शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का पूरा परिवार समाज की सेवा के लिए दिन-रात काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सबसे कठिन परिस्थिति में रहने वाले व्यक्ति की जरूरतें पर्याप्त रूप से पूरी हों। उन्होंने कहा कि पार्टी का समर्पित कैडर पीएम मोदी के प्रयासों को आगे बढ़ा रहा है। जमीनी स्तर पर इन समर्पित निस्वार्थ प्रयासों के कारण, मोदी सरकार ने आम जनता का विश्वास अर्जित किया है।

चंद्र मोहन गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता में समाज की सेवा करने और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अटूट प्रतिबद्धता होती है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता हमेशा जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर उनकी समस्याएं जानते हैं और उन्हें समाधान मुहैया कराते हैं। दिल बहादुर जम्वाल ने कहा कि पीड़ित लोग विभिन्न मुद्दों को लेकर पार्टी मुख्यालय में आते हैं और पार्टी नेता ईमानदारी से हर एक मुद्दे का समाधान खोजने का प्रयास करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान