जम्मू-कश्मीर की संस्थाओं के पतन के लिए पीडीपी जिम्मेदार: तनवीर सादिक

 

श्रीनगर, 01 जनवरी(हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के विधायक तनवीर सादिक ने गुरुवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर तीखा हमला किया और इसे 2014 के बाद जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक और संस्थागत ढांचे के व्यवस्थित क्षरण के लिए जिम्मेदार ठहराया।

सामुदायिक भवन की आधारशिला रखने के बाद श्रीनगर के रैनावारी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए सादिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को नुकसान 2019 में नहीं बल्कि बहुत पहले शुरू हुआ था जब पीडीपी ने भाजपा के साथ गठबंधन करके सिद्धांत के बजाय सत्ता को चुना।

उन्होंने कहा कि पीडीपी ने बीजेपी को बाहर रखने के लिए लोगों से वोट मांगे लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने उसी ताकत के साथ गठबंधन किया जिसके खिलाफ उन्होंने लोगों को चेतावनी दी थी। उस क्षण ने जम्मू-कश्मीर के पतन की शुरुआत को चिह्नित किया ।

सादिक ने कहा कि पीडीपी-भाजपा शासन के दौरान लिए गए प्रमुख फैसलों से संस्थाएं कमजोर हुईं और जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति कमजोर हुई। उन्होंने कहा कि जिस दिन पीडीपी ने सचिवालय की चाबियां सौंपी उसी दिन क्षरण की प्रक्रिया शुरू हो गई। जीएसटी, सरफेसी और संस्थागत कमजोरी एक के बाद एक शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को इसका परिणाम भुगतना पड़ा जिसे उन्होंने 'एक पल का धोखा' बताया। उन्होंने एक पंक्ति उद्धृत करते हुए कहा कि लम्हों ने खता की थी सदियों ने सजा पाई (एक पल ने गलती की पीढ़ियों ने कीमत चुकाई)।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के राजनीतिक रुख को दोहराते हुए सादिक ने कहा कि एनसी लोगों से किए गए वादों की गरिमा जवाबदेही और पूर्ति के लिए खड़ा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजनीति डिलीवरी के बारे में होनी चाहिए धोखे के बारे में नहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता