कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन कोई मजबूरी नहीं है - फारूक अब्दुल्ला

 




श्रीनगर, 4 सितंबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन कोई मजबूरी नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के विकास और केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए समय की जरूरत है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र शासित प्रदेश का दौरा उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के नेताओं को पाकिस्तानी या खालिस्तानी बताते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता