बसोहली जोन में संसद खेल महोत्सव आयोजित
कठुआ, 19 दिसंबर (हि.स.)। डीसी कठुआ राजेश कुमार के निर्देशानुसार और जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कठुआ सुनील सिंह संब्याल की देखरेख में बसोहली और भूंड ब्लॉक को कवर करने वाले बसोहली जोन में संसद खेल महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना था।
महोत्सव का संचालन बसोहली जोन के प्रभारी जेडपीईओ तारा सिंह की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बसोहली के अतिरिक्त उपायुक्त पंकज भगोत्रा थे, जिन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की, उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें समर्पण और अनुशासन के साथ खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करके उनका मनोबल बढ़ाया। अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मॉडल एचएसएस बसोहली के प्रधानाचार्य बृज भूषण पाधा और ब्लॉक भूंड के प्रधानाचार्य सतीश कुमार चंदेल शामिल थे, जिन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और युवाओं को उनके शारीरिक और समग्र विकास के लिए खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन के दौरान वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, रस्साकशी, कुश्ती और बैडमिंटन सहित कई खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ब्लॉक बसोहली और ब्लॉक भूंड से कुल 121 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो खेलों में युवाओं की बढ़ती रुचि को दर्शाता है। संसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन ने आयोजन टीम और अधिकारियों के बीच मजबूत समन्वय को उजागर किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया