पूर्व छात्र मिलन समारोह और फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

 


जम्मू, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह, एमवीसी ऑडिटोरियम में पूर्व छात्र मिलन समारोह और फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव और अंतर्दृष्टि साझा की जबकि नए छात्रों को शैक्षणिक समुदाय में गर्मजोशी से शामिल किया गया। कार्यक्रम में इंटरेक्टिव सत्र, रोमांचक गतिविधियाँ और प्रेरक वार्ताएँ शामिल थीं।

पूर्व छात्रों ने अपने पेशेवर सफ़र के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की, नए छात्रों को सलाह और प्रेरणा दी। वहीं इस विशेष अवसर में उनके योगदान और भागीदारी को मान्यता देते हुए पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा