भारतीय संगीत पर कार्यशाला आयोजित की
जम्मू, 2 जून (हि.स.)। लगन सोसाइटी फॉर आर्ट एंड कल्चर ने जम्मू के सुभाष नगर में “भारतीय संगीत” पर कार्यशाला आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र और कला प्रेमी शामिल हुए। कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध लेखक और संगीतकार यशपाल यश मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि भारतीय संगीत, जिसकी जड़ें वैदिक परंपराओं में हैं, में ध्वनियों और लय की एक समृद्ध ताने-बाने को शामिल किया गया है, जिसे न केवल सौंदर्य आनंद के लिए बल्कि समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है। कार्यशाला में इस प्राचीन कला के कई प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डाला गया कि कैसे यह स्वास्थ्य सुधार में योगदान देता है।
इसी बीच प्रतिभागियों ने राग प्रणाली के बारे में सीखा, जो भारतीय शास्त्रीय संगीत की आधारशिला है। वहीं उन्हें अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करने का मौका भी मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान