छबील का आयोजन किया

 


जम्मू, 17 जून (हि.स.)। सोमवार को स्वर्गीय गिरधारी लाल, सागर लाल और सुरेश कुमार की याद और श्रद्धांजलि में कैथ बिरादरी द्वारा पीरी तराई में छबील का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को मीठा और ठंडा दूध का शरबत वितरित किया गया। कैप्टन कमल दास ने बताया कि छबील की सबसे खास बात यह है कि इससे पीरी तराई के लोगों के मन में उनकी मीठी यादें ताजा रहेंगी और सेवा करने वालों के साथ-साथ सेवा पाने वालों में भी एकता की भावना पैदा होगी।

छबील परोसने में सहयोग करने वालों में नायब सूबेदार काकू राम, नायब सूबेदार जमीत राज, हवलदार मस्त राम, हवलदार अजय कुमार और अन्य शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान