भाजपा ही केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाएगी-रविन्द्र रैना

 




जम्मू, 25 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने बुधवार को राजौरी जिले के नौशहरा विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला और विश्वास जताया कि पार्टी केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि लोग पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किए गए शांति और विकास के कार्यों के लिए भारी मतदान करेंगे।

भाजपा नेता ने नौशहरा के एक प्राथमिक विद्यालय में स्थापित लम्बेरी मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद कहा कि लोग जम्मू-कश्मीर में चुनाव के दूसरे चरण में नए मतदाता रिकॉर्ड बनाएंगे और लोकतंत्र को विजयी बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी। भाजपा नौशहरा सीट से भी जीत दर्ज करेगी और पार्टी की जीत में योगदान देगी। रैना ने कहा कि लोग पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सुनिश्चित की गई शांति, प्रगति, समृद्धि और विकास के लिए भारी मतदान कर रहे हैं। सीमाओं पर शांति है, जहां पहले रोजाना गोलीबारी और गोलाबारी होती थी जिससे लाखों सीमावर्ती निवासियों का सामान्य जीवन बाधित होता था। सुरंगों, सड़कों और पुलों के माध्यम से दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में नई कनेक्टिविटी है। सामाजिक योजनाओं को लागू किया गया है। जीवन के सभी क्षेत्रों में बेहतर बुनियादी ढाँचा तैयार किया गया है। अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान से पहले रैना ने देवता को श्रद्धांजलि देने और आशीर्वाद लेने के लिए नौशहरा में ठाकुर द्वारा मंदिर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर और लोकतंत्र के लिए एक बड़ा दिन है। मैं जम्मू-कश्मीर की बेहतरी और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना करता हूं,। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मतदान का प्रतिशत अच्छा रहेगा और मतदान के नए रिकॉर्ड बनेंगे। यह जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की जीत है। नौशहरा विधानसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे रैना को अपने पूर्व पार्टी सहयोगी और पूर्व एमएलसी सुरिंदर चौधरी से बड़ी चुनौती मिल रही है। चौधरी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है। नौशहरा निर्वाचन क्षेत्र से तीन अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं, जिनमें पीडीपी और बीएसपी के उम्मीदवार शमिल हैं। नौशहरा निर्वाचन क्षेत्र जम्मू क्षेत्र के राजौरी, पुंछ और रियासी जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां दूसरे चरण में मतदान हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता