मोटरसाइकिल और टाटा मोबाइल लोड कैरियर की टक्कर में एक छात्र की मौत, दो अन्य घायल

 

राजौरी, 24 दिसंबर (हि.स.)। बुधवार को राजौरी जिले के मांजकोट इलाके में एक मोटरसाइकिल और टाटा मोबाइल लोड कैरियर की टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना मांजकोट में हुई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, घायल छात्रों में से एक ने राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया, ‘‘मृतक छात्र की पहचान 15 वर्षीय मोहम्मद आकिब खैन पुत्र मोहम्मद रसीब के रूप में हुई है।’’ पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता