कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर एक मजदूर की मौत

 

गांदरबल, 30 सितंबर (हि.स.)। गांदरबल जिले में स्थित कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है।

कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर गई जिसके नीचे आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को तुरंत इलाज के लिए गांदरबल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे एसकेआईएमएस सौरा रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने मजदूर की पहचान बिहार निवासी स्वर्गीय दुर्गा ठाकुर के बेटे रामजी ठाकुर के रूप में की है। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता