प्रशासन गाँव की ओर के छठे दिन जिले में कई व्यापक जनसंपर्क अभियान आयोजित

 


कठुआ, 24 दिसंबर (हि.स.)। प्रशासन को जनता के घर तक पहुंचाने के लिए जारी जनसंपर्क पहलों के तहत कठुआ जिले के विभिन्न ब्लॉकों और उपमंडलों में प्रशासन गाँव की ओर शिविरों की एक श्रृंखला आयोजित की गई, जिससे जमीनी स्तर पर प्रभावी जनसंपर्क, शिकायत निवारण और सरकारी सेवाओं की डिलीवरी सुनिश्चित हुई।

ऐसा ही एक जनसंपर्क शिविर बुधवार को नगरोटा गुजरू ब्लॉक के पंचायत घर दानजसधर में बिलवार के अतिरिक्त उपायुक्त विनय खोसला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में तहसीलदार रामकोट जीतिंदर सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान जनता की शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना गया, मौके पर ही सेवाएं प्रदान की गईं और विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई गई, जिससे सहभागी शासन के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को बल मिला।

इसी तरह की एक पहल के तहत हीरानगर तहसील के मेला गांव में एक जनसंपर्क शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हीरानगर के विधायक विजय कुमार शर्मा और हीरानगर के उप-मंडल मजिस्ट्रेट फुलैल सिंह उपस्थित थे। शिविर के दौरान जनता ने जल आपूर्ति, जेजेएम योजनाओं के कार्यान्वयन, कर्मचारियों की कमी, पीएमएवाई (जी), अतिक्रमण और स्थानीय बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दे उठाए। लाभार्थियों को एसएमएएस और आईएनजीओएपी के तहत स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। एक अन्य जनसंपर्क शिविर बसोहली तहसील के नियाबत भूंड के जंद्राल्ली गांव में नियाबत भूंड के अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे नायब तहसीलदार द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में जनता की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिसमें लोगों की शिकायतें सुनी गईं और मौके पर ही कई सेवाएं प्रदान की गईं। इसी प्रकार बनी उप-मंडल में भी एक जनसंपर्क शिविर का आयोजन किया गया, जिससे प्रशासन की पहुंच दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तारित हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया