राष्ट्रीय गणित दिवस पर जीजीएम साइंस कॉलेज में छात्र गणित सम्मेलन, गणित और सांख्यिकी के महत्व पर विशेषज्ञों ने डाला प्रकाश
जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय गणित दिवस पर जीजीएम साइंस कॉलेज जम्मू के गणित विभाग द्वारा वन डे स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस इन मैथमेटिक्स का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि रहे, जबकि प्रो. (डॉ.) मनीष शर्मा, विभागाध्यक्ष सांख्यिकी प्रभाग, स्कॉस्ट जम्मू ने संसाधन व्यक्ति के रूप में भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को समाज के प्रति उनके नैतिक कर्तव्यों से अवगत कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनना भी है।
संसाधन व्यक्ति प्रो. (डॉ.) मनीष शर्मा ने गणित और सांख्यिकी के पारस्परिक संबंधों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने दैनिक जीवन तथा विज्ञान की विभिन्न शाखाओं में गणित और सांख्यिकी के महत्व और उपयोग को रेखांकित किया। सम्मेलन का औपचारिक स्वागत भाषण आयोजन सचिव डॉ. पवन कुमार शर्मा ने दिया। सम्मेलन संयोजक एवं गणित विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि गणित छात्रों की तार्किक क्षमता, आलोचनात्मक सोच और समस्या समाधान कौशल को विकसित करता है। सम्मेलन के दौरान ऑनलाइन लिखित प्रतियोगिता और मौखिक/पीपीटी प्रस्तुति प्रतियोगिता आयोजित की गई। लिखित प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न कॉलेजों के 48 छात्रों ने भाग लिया, जबकि मौखिक/पीपीटी प्रतियोगिता में जीजीएम साइंस कॉलेज के 20 छात्रों ने हिस्सा लिया।
मौखिक/पीपीटी प्रस्तुति प्रतियोगिता में हरजिंदर पाल सिंह (सेमेस्टर 7) ने प्रथम, कृष्ण वशिष्ठ (सेमेस्टर प्रथम) ने द्वितीय तथा रुद्र प्रताप (सेमेस्टर प्रथम) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. सुमित दुबे, डॉ. पंकज मंसोत्रा और डॉ. राम कृष्ण शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रो. राजीव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने गणित विभाग की सराहना करते हुए प्रतिभागी छात्रों के उत्साह की प्रशंसा की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा