उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन का दावा पेश करने के लिए उपराज्यपाल से मुलाकात की, शपथ ग्रहण समारोह में 2-3 दिन लगने की संभावना

 


श्रीनगर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार शाम को जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन का दावा पेश करने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उमर ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में 2-3 दिन लगने की संभावना है।

उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में मीडियाकर्मियों से कहा कि मैंने उपराज्यपाल से मुलाकात की और कांग्रेस, सीपीएम, आप और निर्दलीयों से मिले समर्थन पत्र सौंपे। मैंने उनसे शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करने का अनुरोध किया ताकि सरकार काम करना शुरू कर सके।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया होगी क्योंकि जम्मू-कश्मीर केंद्र के शासन में है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल पहले राष्ट्रपति भवन और फिर गृह मंत्रालय को दस्तावेज भेजेंगे। हमें बताया गया है कि इसमें 2-3 दिन लगेंगे। इसलिए अगर यह मंगलवार से पहले होता है तो हम बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह करेंगे। उ

न्होंने यह भी कहा कि इस सरकार में जम्मू की अनदेखी नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह