श्रीनगर में कम मतदान केंद्र की बदौलत - उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर, 26 सितंबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को श्रीनगर में कम मतदान के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में चुनाव देखने के लिए विदेशी राजनयिकों को लाना सरकार का क्षेत्र में सामान्य स्थिति दिखाने का प्रयास है। श्रीनगर के लोग इसे सामान्य स्थिति और अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण की स्वीकृति के रूप में पेश करके गलत संदेश नहीं देना चाहते थे। उन्होंने मतदान का उच्च प्रतिशत दिखाने के लिए उन राजनयिकों को लाकर एक और गलती की लेकिन श्रीनगर के लोग ऐसा नहीं चाहते थे। कम मतदान के बावजूद अब्दुल्ला ने प्रक्रिया में भाग लेने वालों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर कठिन समय में भी उत्तरी कश्मीर में उच्च प्रतिशत में वोट पड़े हैं। मैं चाहता हूं कि वे फिर से अच्छी संख्या में मतदान करें और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उम्मीदवारों का समर्थन करें, और जहां भी हमारा उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है वे कांग्रेस को वोट दें।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता