उमर अब्दुल्ला ने टोपी उतारी, हाथ जोड़कर मतदाताओं से गांदरबल से उन्हें जिताने की अपील की

 


श्रीनगर, 4 सितंबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को अपने सिर से टोपी उतारी और हाथ जोड़कर मतदाताओं से मध्य कश्मीर की गांदरबल विधानसभा सीट से उन्हें जिताने की अपील की।

गांदरबल से नामांकन दाखिल करने वाले उमर ने आज लोगों से अपील की कि वे उन्हें लोगों की सेवा करने का एक मौका दें और जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनावों में गंदेरबल से उन्हें जिताएं। गांदरबल में 25 सितंबर को मतदान होना है। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के लिए तीन चरणों के कार्यक्रम की घोषणा की थी। मतदान 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

गांदरबल सीट के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद उमर ने भावुक स्वर में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि आज मैं केवल एक बात कहना चाहता हूं। मेरी टोपी, मेरी पगड़ी और मेरा सम्मान आपके हाथों में है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे उन्हें एक एक मौका दें ताकि वे सही मायने में विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा कर सकें।

उमर ने कहा कि आज मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि चुनाव में मेरी सफलता के लिए हर दरवाजे तक पहुंचें। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सफलता प्राप्त करने के लिए एक रस्सी पकड़ने और अल्लाह पर भरोसा रखने का आग्रह किया। उमर ने कहा कि अगर हम एक रस्सी पकड़ते हैं और अल्लाह पर अपना विश्वास दृढ़ रखते हैं तो सफलता निश्चित रूप से हमारी होगी। उमर ने जब अपने सिर से टोपी उतारी और पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों में उनके सम्मान का सम्मान करने की अपील की तो बैठक पार्टी के नारों से गूंज उठी यहां तक कि कुछ पार्टी कार्यकर्ता रोते हुए भी देखे गए।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह