उमर अब्दुल्ला को अवसरवादी, सत्ता का भूखा बताया

 


जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पर तीखा हमला करते हुए उन्हें अवसरवादी बताया और कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल होने तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का रुख अपनाकर एक बार फिर अपना असली रंग दिखाया है।

मीडियाकर्मियों को जारी अपने बयान में भाजपा नेता ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह करने के लिए उमर अब्दुल्ला की आलोचना की। उन्होंने कहा उमर अब्दुल्ला ने साबित कर दिया है कि उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने बड़े-बड़े दावे किए थे कि राज्य का दर्जा बहाल होने तक वह किसी भी विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन अब स्पष्ट रूप से राजनीतिक अवसरवादिता दिखाते हुए उन्होंने गांदरबल निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है। यह उन लोगों के साथ सरासर विश्वासघात है जिन्होंने उनकी बातों पर विश्वास किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह