एनएसएस इकाई ने मनाई सांस्कृतिक संध्या ‘संपदा’, रचनात्मकता और एकता का दिया संदेश

 


जम्मू, 5 नवंबर (हि.स.)। कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने अपने स्वयंसेवकों की कलात्मकता और रचनात्मक भावना का उत्सव मनाने के लिए संपदा नामक एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। यह आयोजन मनोरंजन, उत्साह, सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय एकता से भरपूर रहा, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर एक यादगार शाम का आनंद लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद एनएसएस स्वयंसेवकों ने मनमोहक प्रस्तुतियों की श्रृंखला पेश की। गायन, नृत्य और कविता जैसे विविध कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। जहां मधुर गीतों ने शाम को सुरमयी बनाया, वहीं ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुतियों ने वातावरण में उत्सव का रंग भर दिया। मानवता, सेवा और युवा सशक्तिकरण पर आधारित कविताओं ने दर्शकों के हृदय को स्पर्श किया। दर्शकों ने हर प्रस्तुति की सराहना करते हुए स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया। टीमवर्क और समर्पण की भावना से ओतप्रोत इस आयोजन को सफल बनाने में सभी स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें आयोजन में योगदान देने वाले सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक डॉ. राजीव कुमार और डॉ. कमलदीप उपस्थित रहे तथा उन्होंने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन परवल्लिका और तनुष्का ने किया। “संपदा” ने सचमुच एनएसएस की एकता, रचनात्मकता और सेवा की भावना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा