एनएसजी और पुलिस ने जम्मू में संयुक्त सुरक्षा मॉक ड्रिल की
Apr 29, 2025, 19:40 IST
जम्मू 29 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को बढ़ाने के प्रयासों के तहत मंगलवार को जम्मू में प्राचीन आप शंभू मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में एक सुरक्षा मॉक ड्रिल की।
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा उपकरणों और मानव रहित निगरानी प्रणालियों की मदद से सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल की गई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह एक नियमित अभ्यास है। हमने जीएमसी अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर भी इसी तरह के मॉक ड्रिल किए हैं। इस तरह के अभ्यास नियमित रूप से महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर भी होते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह