एनएसएफ के चेयरमैन एस.वरिंदरजीत सिंह को अनुकरणीय सामुदायिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया
जम्मू, 3 जुलाई (हि.स.)। अकाली कौर सिंह नगर, डिगियाना स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी में आयोजित एक प्रतिष्ठित समारोह में, नेशनल सिख फ्रंट, एनएसएफ के चेयरमैन एस.वरिंदरजीत सिंह को सिख समुदाय और व्यापक समाज के लिए उनकी अथक सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
इस समारोह में गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष एस.कुलवंत सिंह भट्टी ने सिंह की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इनमें रेलवे बोर्ड में सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया, विशेष रूप से जम्मू से हजूर साहिब नांदेड़ तक लंबे समय से मांग की जा रही सीधी ट्रेन सेवा को हासिल करने में उनकी सफलता शामिल है। वे कश्मीर में सिखों के अधिकारों के लिए एक कट्टर वकील रहे हैं, जिन्होंने उनके पुनर्वास और रोजगार के अवसरों का समर्थन करने के लिए सरकारी पैकेजों को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि समावेशी शासन और सामुदायिक कल्याण के सिंह के दृष्टिकोण का उदाहरण हजूर साहिब के लिए समर्पित ट्रेन सेवाओं के माध्यम से बढ़ी हुई कनेक्टिविटी जैसी परियोजनाओं से मिलता है। उनकी जमीनी स्तर की वकालत, प्रभावी राजनीतिक लामबंदी के साथ मिलकर, सामुदायिक कल्याण और शासन के भविष्य को आकार देना जारी रखती है। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी ने देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पूर्व कैप्टन एस बचितर सिंह को भी सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान