जम्मू और कश्मीर के निवासियों एवं छात्रों के संबंध में समन्वय एवं संपर्क के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

 

जम्मू, 15 जनवरी (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर सरकार ने नई दिल्ली स्थित जम्मू और कश्मीर सरकार के अतिरिक्त निवासी आयुक्त अनिल शर्मा को ईरान में रह रहे या अध्ययनरत जम्मू और कश्मीर के निवासियों एवं छात्रों के संबंध में समन्वय एवं संपर्क के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार ईरान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है। अधिकारी को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, संबंधित दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों तथा अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने का कार्य सौंपा गया है ताकि ईरान में जम्मू और कश्मीर के निवासियों एवं छात्रों की सुरक्षा, कल्याण, यात्रा सुविधा और अन्य मुद्दों से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान और आवश्यक हस्तक्षेप सुनिश्चित किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह