नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई हक नहीं - शिवसेना
Dec 18, 2025, 17:31 IST
जम्मू, 18 दिसंबर (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक मुस्लिम महिला के चहरे से हिजाब खीचने की घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा इस्तीफा व माफी की मांग की है।
साहनी ने पत्रकारों से विशेष बातचीत पर कहा कि नीतीश के इस शर्मनाक कृत्य से अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि प्रभावित हुई है। वह
मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का अधिकार खो चुके हैं। एनडीए के तमाम घटक दल तत्काल कार्यवाही करते हुए नीतीश कुमार से इस्तीफा ले व निजी तौर पर उस महिला के समक्ष खड़े होकर माफी मांगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता