एन.जी.ओ एन्टी क्राइम ब्यूरो ने पौधे लगाए

 




जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। समाज सेवी संस्था, एन्टी क्राइम ब्यूरो द्वारा सोमवार को गांव लंगोटिया में स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में पौधे लगाए गए। ये आयोजन संस्था के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता की देख रेख में आयोजित किया गया था। संस्था के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने बताया कि बरसात में ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे लगाने चाहिए। इसलिए इस मानसून सीजन में उनकी संस्था अलग अलग वार्ड, पार्क और पंचायतों में जाकर ये पौधे लगा रही है |

प्रोग्राम में साहिल गुप्ता राज्य प्रधान और जम्मू कश्मीर पुलिस से ए.एस.आई नरेश डिगरा मौजूद थे। उन्होंने बताया ये पौधे उन्होंने प्राइवेट नर्सरी से खरीदे हैं और ऑक्सीजन के साथ साथ फलदार भी हैं और आने वाले समय में समाज के काम आएंगे। स्कूल के इंचार्ज मैडम रीता देवी और टीचर सुभाष कुमार ने भी संस्था के इस कदम की सराहना की और आगे भी इसी तरह से समाज के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया।

साहिल गुप्ता के साथ पुलिस विभाग से नरेश डिगरा और संस्था के सदस्य तुषार डिगरा, अंशु कुमार, रोहित कुमार, अक्षय शर्मा, वंश मेहरा, सुमित राजपूत और अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह