बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं के उत्पीड़न की खबरें बेहद परेशान करने वाली : महबूबा
श्रीनगर, 23 दिसंबर(हि.स.)। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं के कथित उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रिपोर्ट गहराई से परेशान करने वाली हैं।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 'बांग्लादेश से आई रिपोर्टों में आरोप लगाया गया है कि हिंदू महिलाएं सिन्दूर लगाकर स्वतंत्र रूप से घूमने से डरती हैं जो बेहद परेशान करने वाली है। मुफ्ती ने कहा कि हालांकि देश का नेतृत्व एक नैतिक दुविधा में है क्योंकि भारत में लुम्पेन तत्व जबरन मुस्लिम महिलाओं का हिजाब खींच रहे हैं। अफसोस की बात है कि भारतीय नेतृत्व को बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ इस गंभीर मुद्दे को उठाने में नैतिक दुविधा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि घर में ही गुंडे तत्व खुद मुस्लिम महिलाओं के हिजाब को जबरन खींचते नजर आ रहे हैं। कट्टरपंथियों के प्रभुत्व वाली दुनिया में वास्तव में महिलाओं के अधिकारों और सम्मान के लिए कौन खड़ा होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता