इंदरवाल से नवनिर्वाचित विधायक प्यारे लाल शर्मा श्रीनगर में एनसी पार्टी में होंगे शामिल
Oct 9, 2024, 14:54 IST
किश्तवाड़, 9 अक्टूबर हि.स.। कश्मीर में लाल लहर के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीतीं पार्टी ने अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ी क्योंकि इंदरवाल से निर्वाचित विधायक प्यारे लाल शर्मा जल्द ही एनसी में शामिल होने वाले हैं।
बता दें कि शर्मा ने दिग्गज नेता जीएम सरूरी को 643 वोटों के मामूली अंतर से हराया।
इंदरवाल से विधायक चुने जाने के बाद शर्मा को नेशनल कॉन्फ्रेंस के हाईकमान से फोन आया है। पार्टी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। शर्मा ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
वह आज दोपहर बाद श्रीनगर पहुंचेंगे और डॉ. फारूक अब्दुल्ला और एनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की मौजूदगी में एनसी में शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता