नेहा जैन जम्मू-कश्मीर में सेवा देने वाली अपनी बैच की एकमात्र अधिकारी

 

जम्मू,, 24 दिसंबर (हि.स.)।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांच आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी है, जिनमें वर्तमान में बारामुला, जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात नेहा जैन भी शामिल हैं।

नेहा जैन अपनी बैच की एकमात्र आईपीएस अधिकारी हैं, जो जम्मू-कश्मीर में सेवा दे रही हैं और पदोन्नति प्राप्त की हैं। अन्य पदोन्नत अधिकारियों में अनुराग दारू, जिन्होंने पहले जम्मू-कश्मीर में सेवा की और यूनियन टेरीटरी में अपने प्रशिक्षण का एक हिस्सा पूरा किया, अक्षत आयुष, आकांक्षा मिलिंद तामगड़े और आशिष कुमार शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता