एनसीसी कैडेट्स ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू का दौरा किया
जम्मू, 7 जून (हि.स.)। प्रो. संजीव जैन, कुलपति, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, जम्मू के दूरदर्शी नेतृत्व में, डॉ. अमिता गुप्ता, सीटी-एएनओ, सीयू जम्मू, एनसीसी यूनिट 4 जेके बटालियन ने सतीश धवन सेंटर फॉर स्पेस साइंसेज, इसरो और तवी धारा सामुदायिक रेडियो स्टेशन का ज्ञानवर्धक दौरा आयोजित किया।
कर्नल एमके शर्मा, कैंप कमांडेंट जे4 एटीसी ने एनसीसी अधिकारियों और 50 कैडेट्स के साथ सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस, जम्मू का दौरा किया। दौरे के दौरान, सीयू जम्मू के पीआरओ डॉ. राजन बड़याल ने तवी धारा, सामुदायिक रेडियो स्टेशन के कामकाज का प्रदर्शन किया और कैडेट्स के साथ मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता में करियर के अवसरों पर चर्चा की।
इस दौरे में इसरो सेंटर में प्रो. विनय कुमार द्वारा आयोजित एक इंटरैक्टिव सत्र भी शामिल था, जहां कैडेट्स ने अंतरिक्ष विज्ञान और अनुसंधान के अवसरों के बारे में बहुमूल्य जानकारी हासिल की। एनसीसी भद्रवाह इकाई के कैडेटों ने शिविर में भाग लेने वाले सभी 500 कैडेटों के साथ-साथ इसरो केंद्र में डॉ. अमिता गुप्ता, डॉ. राजन बडयाल और पूरी टीम के प्रति इस समृद्ध अनुभव के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान