नेकां ने अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकारा 370 नहीं आ सकता वापिस : भाजपा
जम्मू, 28 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर कि अनुच्छेद 370 को बहाल होने में 100 साल लग सकते हैं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी ने नेकां से कहा कि वह अपने चुनावी घोषणापत्र से इस चुनावी वादे को हटा दे तथा आम लोगों को गुमराह करना बंद करे। सेठी ने कहा कि बेहतर होगा कि नेकां अध्यक्ष इस विवादास्पद अनुच्छेद की बहाली के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करना बंद करें।
उन्होंने कहा कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला का बयान इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर नेकां के दोहरे मापदंड को भी दर्शाता है जो इसे भावनात्मक रूप देकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहा है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा नेकां को अनुच्छेद 370 को वापस लाने की अपनी योजना में कभी सफल नहीं होने देगी जिसे संवैधानिक और कानूनी रूप से निरस्त किया गया है। जनता को यह अच्छी तरह से समझना चाहिए कि फारूक अब्दुल्ला के बयान ने अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है कि यह अनुच्छेद कभी बहाल नहीं हो सकता। अब जबकि चुनाव आयोग ने चुनाव घोषित कर दिए हैं और भाजपा चुनाव में जा रही है तो लोग उसे सत्ता में लाने के लिए उत्साहित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा