एनसी सरकार का जोरदार प्रचार उल्टा पड़ रहा है, क्योंकि वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं: जीएल रैना

 
एनसी सरकार का जोरदार प्रचार उल्टा पड़ रहा है, क्योंकि वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं: जीएल रैना


जम्मू, 4 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व एमएलसी और भाजपा प्रवक्ता गिरधारी लाल रैना ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अत्यधिक प्रचार के माध्यम से जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने दावा किया कि यह सरकार अपेक्षित परिणाम देने में विफल रही है। प्रेस को दिए गए एक कड़े बयान में रैना ने कहा कि दोहराव, भावनात्मक अपील और प्रचार संदेश जैसी तकनीकों के माध्यम से जनता की राय को प्रभावित करने के एनसी सरकार के प्रयास सफल नहीं हुए हैं, क्योंकि लोगों को पार्टी के चुनाव पूर्व वादों और घोषणापत्र की प्रतिबद्धताओं की स्पष्ट याद है।

चुनाव अभियान के दौरान एनसी द्वारा किए गए विशिष्ट वादों का हवाला देते हुए रैना ने युवाओं को एक लाख नौकरियां देने और सरकार गठन के पहले तीन महीनों के भीतर जम्मू-कश्मीर युवा रोजगार सृजन अधिनियम पारित करने के वादे पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा सत्ता में छह महीने बाद भी इन वादों के पूरे होने का कोई संकेत नहीं है। रैना ने यह भी याद दिलाया कि एनसी ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, ईडब्ल्यूएस परिवारों की महिला मुखियाओं को 5000 रुपये और प्रति वर्ष 12 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था। पार्टी ने वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को 3000 रुपये करने और पेंशनभोगियों के लिए चिकित्सा भत्ता 300 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने का भी वादा किया था। उन्होंने कहा इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ जिससे व्यापक निराशा हुई है।

एनसी पर जनता के विश्वास को तोड़ने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहत देने के बजाय सरकार ने आम लोगों पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का बोझ डाल दिया है, जिसका अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा है और सभी क्षेत्रों में कीमतें प्रभावित हुई हैं। रैना ने इसे फर्जी प्रचार बताते हुए जम्मू-कश्मीर के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार बस किराए में भारी बढ़ोतरी को वापस ले और बढ़ते आर्थिक संकट को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए खासकर कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर जो दैनिक जीवन को नुकसान पहुंचा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा