नेकां उम्मीदवार राजेश पडगोत्रा ने सरोर में जनसभा संबोधित कर मांगे वोट

 


जम्मू,, 26 सितंबर (हि.स.)। विजयपुर से नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार राजेश पडगोत्रा ने सरोर में एक जनसभा को सबंाधित किया। सभा में पहुंचने पर पडगोत्रा का स्थानीस लोगों द्वारा जोरोें शोरों से स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सभा में पंहुचे। राजेश पडगोत्रा ने विरोधी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में केवल अशांति बढ़ी हैं। लोगों को दबाया जाता है। हमारे जम्मू कश्मीर के 65 हजार डेली बेजर लगातर पक्के होने की मांग करते रहे लेकिन उनकी मांगे मामनने की बजाय उनपर लाठियां बरसाई गई। लेकिन आज मैं कह देना चाहता हूं कि आज वक्त आ गया है कि इस सरकार को सबक सिखाने का। लोग 1 अक्तूबर को नेकां को अपना वोड डालकर पूरा हिसाब किताब बराबर कर लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता