नेकां ने सरकार पर दूरदराज के इलाकों की अनदेखी का आरोप लगाया

 


जम्मू, 30 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने मौजूदा सरकार पर हर पहलू में दूरदराज के इलाकों की पूरी तरह से अनदेखी करने और इन क्षेत्रों के लोगों को उनके हाल पर छोड़ देने का आरोप लगाया है।

वरिष्ठ नेकां नेता ने शनिवार को यहां उधमपुर जिले के चेनानी में नेकां कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए यह बात व्यक्त की। रतन लाल ने कहा कि यह वास्तव में एक विडंबना है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की प्रॉक्सी सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी जम्मू-कश्मीर के समान विकास के बारे में बड़े-बड़े दावे कर रही है, जबकि जमीनी स्थिति विपरीत परिस्थितियों को उजागर करती है।

उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि वर्तमान शासन के दौरान सुदूरवर्ती/ग्रामीण क्षेत्र विकास की दृष्टि से पूरी तरह उपेक्षित एवं अछूते रहे। जम्मू-कश्मीर के दूरदराज/ग्रामीण इलाकों विशेषकर डुडु, बसंतगढ़, लाटी, गोल्डी, पंचेरी और मजालता की दयनीय स्थिति इस बात का सबूत है कि केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के विकास और कल्याण के लिए विफल रहे हैं।

इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व मंत्री और जेकेएनसी उधमपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष अब्दुल गनी मलिक ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने में देरी पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि केवल प्रतिनिधि सरकार ही लोगों की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझ सकती है और उनके मुद्दों का समाधान कर सकती है और इसलिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव जल्द से जल्द होने चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान