ह्यूमैनिटी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि पर्व मनाया गया

 


जम्मू,, 3 अक्टूबर (हि.स.)। ह्यूमैनिटी पब्लिक स्कूल, बस्सी कलां, बारी ब्राह्मणा में वीरवार नवरात्री त्यौहार पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। मां दुर्गा की पूजा में उत्सव की शुरुआत प्रिंसिपल गौरव चाढ़क और वाइस प्रिंसिपल अंकु चाढ़क और विभिन्न विंग के इंचार्ज - आकाशदीप रैना, रविंदर साधु, प्रसिद्ध सिंह सहित पूरा सटॉफ वहां मौजूद था। कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों ने पवित्र दिन केमहत्व को बताते हुए कविताएं और विषय प्रस्तुत किए से हुई। कक्षा 4 की रिद्धि जम्वाल ने मां दुर्गा की वेशभूषा धारण की। कक्षा 3 की दृष्टि और रिद्धिका ने दुर्गा मंत्र का पाठ किया। कक्षा 10वीं की आफरीन, कक्षा 8वीं की नव्या और कक्षा 4 की ऐशप्रीत ने शुभ नवरात्रि पर अपने विषय प्रस्तुत किए। कक्षा 3 की आराध्या और गुरताज तथा कक्षा 8वीं की वसुंधरा ने सुंदर कविताएं सुनाईं। कार्यक्रम की प्रसेंटर कक्षा 10 की कृतिका थीं।सभा को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल गौरव चरक ने कहा कि नवरात्रि एक ऐसा त्योहार है, जिसमें हम देवीदुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंकु चाडक ने सभी बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में बताया और मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की विशेषताओं की जानकारी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता