राष्ट्रीय खेल सप्ताह-शारीरिक माप का आयोजन किया गया

 


कठुआ, 24 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय खेल सप्ताह समारोह के तहत गतिविधियों की श्रृंखला में शारीरिक शिक्षा विभाग ने जीडीसी मढ़हीन के आईक्यूएसी के सहयोग से एक शारीरिक माप का आयोजन किया, जिसमें ऊंचाई, वजन, शरीर में वसा प्रतिशत, मांसपेशियों की दर, नमी, हड्डी का द्रव्यमान, बीएमआर, प्रोटीन दर, शरीर उम्र, प्रोटीन की मात्रा और मोटापे की रेटिंग शामिल था।

कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता की देखरेख में किया गया। सभी छात्रों ने गतिविधि में भाग लेने में गहरी रुचि दिखाई क्योंकि इससे छात्रों को स्वस्थ और मजबूत बनने के लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपनी शारीरिक शक्तियों और विकास के क्षेत्रों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है। कार्यक्रम का प्रबंधन डॉ. बलबिंदर सिंह फिजिकल डायरेक्टर जीडीसी मढ़ीन द्वारा किया गया। इस अवसर पर यशपाल ने सहयोग किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह