जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दोनों तरफ से यातायात के लिए खुला
जम्मू, 25 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बहाल है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोटेे और बड़े वाहनों को आज राजमार्ग के दोनों तरफ से जाने की अनुमति दी गई है।
जानकारी के अनुसार आज छोटे और बड़े दोनों प्रकार के वाहनों को श्रीनगर से जम्मू और जम्मू से श्रीनगर दोनों तरफ से रवाना किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार कट आफ समय के बाद किसी भी वाहन को आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। अधिकारियों ने जाम की स्थिति से बचने के लिए वाहन चालकों को अपनी लाइन में चलने की हिदायत भी दी है।
इसी बीच एसएसजी रोड बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं। मार्ग को बहाल करने के प्रयास जारी हैं जबकि मुगल रोड बर्फबारी के कारण कुछ दिन बंद रहने के बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता